Jaunpur News : ​बाल दिवस पर आयोजित हुआ बाल मेला

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केके गिरी (उप सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज) ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन होना चाहिए जो मुझे दिखाई दे रहा है। आज का दिन उत्साह भरने वाला दिन है। हमें अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। चाचा नेहरू के इस बाल दिवस पर कुछ संकल्प लेना होगा और हमें कुछ बनकर दिखाना होगा जिससे विद्यालय और माता पिता परिवार का नाम रोशन हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि बच्चों का उत्साह और उमंग बता रहा है कि आज हम लोग दिल से चाचा नेहरू जी को याद कर रहे हैं। चाचा नेहरू ने देश को जो योगदान दिया है, वह हमारे देश के नौनिहाल बच्चे उनके सद्मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। अतिथियों द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया जिसके बाद बाल दिवस पर आधारित नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुूआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं ने किया। प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में प्रबन्धक जय प्रकाश तिवारी ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि आपने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका निर्वाहन हम तथा हमारा पूरा विद्यालय परिवार पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ राहुलमणि त्रिपाठी (परमाणु वैज्ञानिक) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई, फूलचंद्र पाण्डेय थानाध्यक्ष सुजानगंज, डा. विनय त्रिपाठी, प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534