राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जिले के इस अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलग जगाने वाले उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज स्व. आरपी यादव ने अपने दादा द्वारिका प्रसाद यादव की प्रेरणा से शिक्षा की जो अलख जगाई वह आज पूरे जिले के लिए मिसाल बन गई है। इस गांव से निकले एक दर्जन न्यायाधीश के रूप में बेटे बेटियां प्रदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हैं। वह द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि 8 जून 1985 को इस विद्यालय की स्थापना किया जहां से निकले तमाम बच्चे आज देश दुनिया और विश्व स्तर पर इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे। इस विद्यालय परिवार को भरोसा दिया कि विद्यालय के हित में जो भी जरूरत होगी हम हमेशा खड़े रहेंगे। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव समारोह के पहले द्वारिका प्रसाद और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज आरपी यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। विशिष्ट अतिथि लोक अदालत जौनपुर के न्यायाधीश प्रशांत कुमार ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित किया।इसके पहले मऊ के अपर जिला जज जनार्दन प्रसाद यादव ने विद्यालय के बारे में विस्तार से रूप—रेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में इस विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में उच्च प्रगति पर ले जाया गया। अपर जिला जज मऊ जनार्दन प्रसाद यादव व उनके पुत्र अंशुमान यादव सिविल जज चित्रकूट व रिटायर्ड अपर जज हरीश यादव ने राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह, बुकें और सम्मान स्वरूप अंग वस्त्रम भेंट करके स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजमणि यादव व संचालन समाजसेवी राजदेव यादव ने किया। इस अवसर पर सरदार जसविंदर सिंह, प्रशांत कान्हा एडवोकेट उच्चतम न्यायालय, चंदौली के धानापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह, शम्भू प्रजापति प्रवक्ता, नंद लाल यादव, प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, पूर्व पेशकार शिव कुमार यादव, संजय सिंह एडवोकेट वाराणसी, हरीनाथ यादव एडवोकेट, राजेंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम यादव एडवोकेट हाईकोर्ट, ब्रह्मदित्य यादव, श्याम कन्हैया यादव एडवोकेट, सूबेदार यादव, डॉ लाल बहादुर यादव, उमाशंकर यादव, प्रधानाचार्य अशोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
005
——इनसेट——
कई न्यायाधीश समेत बेटियों का हुआ सम्मान
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समारोह में कई न्यायाधीश समेत विद्यालय की बेटियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इनमें
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज प्रशांत सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद मऊ रमेश चंद्र राय, अपर शासकीय अधिवक्ता सिविल कोर्ट लखनऊ के सुरेश चंद यादव, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, प्राचार्य ऋषिकेश यादव, रमेश चंद्र राय, कोऑपरेटिव के अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषिकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ मार्टिनगंज ब्लॉक के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य मुख्य रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजदेव यादव ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। विद्यालय की प्रतिभाशाली विभिन्न क्षेत्रों में टॉपर रही 42 बेटियों को राज्यमंत्री ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह और सम्मान स्वरूप अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने समारोह में 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news