राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एत्मादपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक कुएं में विवाहिता का शव देखने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान गीता यादव (40 वर्ष) पत्नी सतीश उर्फ गुड्डू यादव निवासी एत्मादपुर के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था। गांव में चर्चा है कि पति का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था जिसका मृतका विरोध करती थी। इसी वजह से दांपत्य तनाव बना रहता था और मारपीट की भी घटनाएं होती थीं।बता दें कि मृतका का विवाह वर्ष 2003 में पकरौल थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ निवासी शोभनाथ यादव की पुत्री के रूप में हुआ था। उसके तीन बेटे हैं—अंशु यादव (19), प्रांजल यादव (16) और श्रेयांश यादव (13)। बड़ा बेटा अंशु BHU में पढ़ाई करता है। घटना की जानकारी मृतका के भाई बैजनाथ उर्फ पिंटू यादव ने पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news