Jaunpur News : ​कार के टक्कर से बाइक सवार तीन घायल

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग पेट्रोल पंप के पास अर्टिगा कार की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पड़ोसी जनपद बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव निवासी यदुनाथ यादव 55 वर्ष,निर्मला देवी 50 वर्ष पत्नी यदुनाथ, और यदुनाथ का धनंजय 12 वर्षीय पुत्र धनंजय सभी रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ से जौनपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरहे थे। इसी दौरान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केसवपुर रेलवे क्रॉसिंग पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी अर्टिका वाहन की चपेट में आ गए। जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से तरह घायल हो गए। स्थानी लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से सभी को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्टिगा वाहन को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। हालांकि मौके का फायदा उठाकर चालक फरार  हो गया। चिकित्सक ने यदुनाथ की हालत गंभीर बनी हुई देखकर बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534