Jaunpur News : ​तहसीलदार ने बूथों का किया निरीक्षण

फॉर्म कलेक्शन व फीडिंग में तेजी के निर्देश
रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर में तहसीलदार राकेश कुमार ने रविवार को धनुहां, रामपुर व मई गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) से जुड़े फॉर्म कलेक्शन और फीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। तहसीलदार  ने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी फॉर्म जल्द से जल्द एकत्र कर समयबद्ध फीडिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार ने बताया कि इस कार्य में नगर पंचायत द्वारा कर्मचारी, रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है। फॉर्म संकलन और फीडिंग कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान लिपिक मनीष कुमार मिश्रा, लेखपाल रतन बहादुर यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534