Jaunpur News : ​मड़ियाहूं में पत्रकार की जमीन पर भू—माफिया का कब्जा

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नयेपुर मोहल्ला में भू—माफिया द्वारा पत्रकार की 5 बिस्वा जमीन जबरदस्ती रात के अंधेरे में कब्जा कर बाउंड्री बना लिए जाने से संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। भू—मामिया एक विशेष वर्ग के लोग हैं जो मडियाहू में केवल भूमि कब्जा करने का खेल आए दिन करते रहते हैं।
बताया जाता है कि एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान एवं नगर निवासी निजामुद्दीन की सहखाते की जमीन नगर के नएपूर मोहल्ले में स्थित है जो 5 विस्वा है। बताया गया कि भू—माफिया ने पत्रकार की जमीन को रातों-रात सैकड़ों मजदूरों को लगाकर 15 फीट ऊंची दीवार बना लिया। वहीं आस—पास के लोगों का कहना है कि बाउंड्री के अंदर दो महीने से उसरांव निवासी सुनील पटेल नगर निवासी इमरान सिद्दीकी उर्फ गुड्डू खान और रईस अहमद पप्पू निगरानी में लगातार काम करा रहे हैं। सुनील रातों—दिन वहीं रहता है जबकि गुड्डू और रईस बीच-बीच में आकर उसकी निगरानी करते रहते हैं।
पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान को गुरुवार की सुबह किसी ने सूचना दिया कि आपकी जमीन को रातों-रात कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद पत्रकार एवं सह खातेदार दोनों मौके पर पहुंचे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। भू—मामिया पूरी 5 विस्वा जमीन को अपनी 15 फुट बाउंड्री में कर लिया है। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखा तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। दीवान श्रीप्रकाश तिवारी व दरोगा राय जी मौके पर पहुंचे और भू—माफिया को कब्जा किए जमीन को बुलवाये लेकिन वह नहीं आये।
एक वर्ग विशेष की भू—माफिया द्वारा पत्रकार एवं समाजसेवियों का जमीन कब्जा करने की सूचना जैसे ही बजरंग दल को लगी तो मौके पर पहुंचकर हो—हल्ला मचाना शुरू किया और भू—माफिया मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद मजदूर मौके से भाग खड़े हुये। जमीन कब्जाने को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश गहरा गया है।
इस बाबत पीड़ित पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि भू—माफिया हमारा जमीन छोड़ दें, अन्यथा किसी भी कीमत पर तहरीर देकर भू—माफियाओं के खिलाफ मुकदमा उर्ज करायेंगे। पुलिस से पूरी तरह हम सहयोग की अपेक्षा करते हैं और मड़ियाहूं नगर में भू—माफिया को पनपने न दें, अन्यथा एक दिन वह प्रशासन के लिए सर दर्द बनेंगे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534