सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलसचिव से मुलाकात कर कर्मचारी समस्याओं और पदोन्नत के निस्तारण को लेकर मांग की। इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा। देखा गया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव केस लाल से कर्मचारी नेता वारिंदर यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुलाकात किया। कर्मचारियों ने कुलसचिव से कहा कि एसीपी, ग्रेच्युटी वेतन विसंगति एवं पदोन्नति की समस्याएं हैं जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। इसे विधि संगत कर्मचारियों को हित के ध्यान रखते हुए मामले का निस्तारण किया जाय जिससे कर्मचारियों का हित हो सके।
इस संबंध में कुलसचिव केस लाल से कर्मचारी नेता वरिंदर यादव, दिग्विजय सिंह, डॉ. दियजेंद्र उपाध्याय से कुलसचिव कार्यालय में बैठक कर वार्ता हुई। कुलसचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्त प्रकरणों का उच्च अधिकारियों से विचार—विमर्श करने के बाद निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी लौट गए। उनके साथ काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news