Jaunpur News : ​भगवान परशुराम जी की मूर्ति की कोई स्थापना

तरुण चौबे, सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबेली पड़ान स्थित धनुष यज्ञ बाग में श्री गणेश जी मंदिर परिसर में एक नवनिर्मित मंदिर में भगवान परशुराम जी के मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भोलानाथ मिश्र ने बताया कि यह प्रतिमा क्षेत्र के सभी लोगों के सहयोग से बना हुआ है जिससे आने वाले समय में यह क्षेत्र के लोगों के अंदर उत्साह एकता तथा सौर्यता का संचार करेगा। मूर्ति स्थापना के बाद भोलानाथ मिश्रा द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि अभी आने वाले समय में हम घर-घर जाकर और कंबल का वितरण करेंगे।
इस अवसर पर गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बीएचयू, अजय शंकर दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता, मनोज द्विवेदी, संजय त्रिपाठी, लीना तिवारी पूर्व विधायक मडियाहूं, प्रद्युम्न दुबे भाजपा, धर्मेंद्र पांडेय, ऋषिकांत पांडेय, विनोद तिवारी, छोटे लाल पांडेय, अवधेश पांडेय, राकेश पांडेय, शिव कुमार पांडेय, राजकुमार पांडेय, ज्ञान प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान अनिल पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक सिंह, श्याम बिहारी शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534