Jaunpur News : आवेदन पत्र आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना तय

जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में वंचित समस्त वर्ग के छात्रों के लिये पोर्टल पुनः खोले जाने हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति 2024-25 हेतु संस्था स्तर से मास्टर डाटा लॉक करना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) मास्टर डाटा में प्रदेश की पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, एफिलियेटिंग एजेन्सी का आदि को भरकर डिजिटल सिग्नेचर से प्रमाणित करना 20 से 26 नवम्बर तक, विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा फीस आदि का सत्यापन करना 1 दिसम्बर तक, छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन 20 से 26 नवम्बर तक, छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालना 28 नवम्बर, छात्रों द्वारा हार्डकापी समस्त संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा करना 29 नवम्बर तक, शिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 3 दिसम्बर तक, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा वास्वविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम को ब्लाक करना 4 से 9 दिसम्बर तक, त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्र के स्तर से सही करना छात्रों द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियां को छात्र लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा छात्रों द्वारा त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना 11 से 18 दिसम्बर तक छात्रों द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन को सही करके पुनः संस्था में जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 16 से 20 दिसम्बर तक है।
जनपद में स्थित जिन दशमोत्तर संस्थाओं द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अपना मास्टर डाटा नहीं लॉक किया था तथा संस्था के स्तर पर छात्र/छात्राओं का आवेदन पत्र पेंडिंग है, वह संस्था निर्धारित तिथि तक समस्त कार्यवाही पूर्ण करे। जो छात्र/छात्राए सत्र 2024-25 में किसी कारणवश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित हो गये थे, वे छात्र/छात्राए निर्धारित तिथि तक अपना आनलाइन आवेदन कर संस्था में आवेदन पत्र को जमा करे। जनपद में स्थिति समस्त उच्च शिक्षण संस्थाओं को पुनः सूचित किया जाता है कि शासन के मंशानुरूप उपरोक्त दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समस्त वर्गो के छात्र/छात्राएं जो गत वर्ष छात्रवृत्ति से वंचित हो गये थे, उनको सूचित करते हुए निर्गत समय-सारणी का कियान्चयन करने का कष्ट करे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534