डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र स्थित अढ़नपुर गांव निवासी अजीत प्रजापति को भारतीय जनता पार्टी ने जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी 14 जिलाध्यक्षों की सूची में उनका नाम शामिल होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की जगह अजीत प्रजापति को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजीत प्रजापति पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और लम्बे समय से भाजपा से जुड़े हुये हैं।
बता दें कि श्री प्रजापति पूर्व में जिला उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। उनके विनम्र स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। नियुक्ति के बाद उन्होंने पावन विजेथुआ धाम हनुमान मंदिर एवं देवी धाम बसौली में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका फूलमालाओं से हर्षित स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की दिशा और मंशा के अनुरूप काम करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के साथ पार्टी हित में पूरी निष्ठा से समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर तमाम पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news