चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने गुरुवार को शाहगंज महोत्सव के आयोजन स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजन टीम सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी 4 व 5 दिसम्बर को दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जिसमें लगभग 8 सौ कन्याओं के विवाह के साथ ही लोक संस्कृति, शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के अलावा सांस्कृतिक आयोजन होने हैं। विधायक जी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह से विचार विमर्श किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कोतवाल से भी जानकारी लिया।
मौके पर उपस्थित एसडीएम कुणाल गौरव ने बताया कि सभी तैयारियों को समय के पहले पूरा करने के लिए प्रशासन लगा हुआ है। सफाई आदि की व्यवस्था कर ली गई है। मैदान के समतलीकरण करने के साथ ही रोलर से मिट्टी दबाई जा रही है। वहीं विधायक श्री सिंह ने कहा कि महोत्सव जनपद का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इसे सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जी-जान से हमारे सहयोगी लगे हुए हैं। महोत्सव हमारे शाहगंज की विरासत व विकास को दूर-दूर तक पहुंचाने का माध्यम है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news