सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह आयोजन डॉ. अंबेडकर छात्रसंघ द्वारा परिसर में हुआ जहां बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया गया।
समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका का पाठ कराते हुए संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलायी। साथ ही कहा कि भारतीय संविधान केवल शासन का दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व की भावना का जीवंत प्रतीक है।मुख्य वार्डेन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है जो नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात कर भारत को प्रगतिशील राष्ट्र बनाने में योगदान दें।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में संविधान ने नागरिक चेतना को दिशा दी है। संविधान दिवस हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हम किस प्रकार अपने अधिकारों का संरक्षण और दूसरों के अधिकारों का सम्मान कर सकते हैं। मीडिया विद्यार्थियों को संविधान के मूल भाव को समाज तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिये।
दतोपंत ठेगड़ी विधि संस्थान के निदेशक प्रो. विनोद गुप्ता ने कहा कि संविधान जीवंत दस्तावेज है जो समय और परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। विद्यार्थियों से कहा कि वे विधि और लोकतंत्र के मूल तत्वों को समझें तथा न्यायसंगत समाज निर्माण के लिए कार्य करें।
डॉ. अंबेडकर छात्रसंघ के गौरव कुंद्रा ने बाबा साहब के आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह का संचालन अक्षय प्रताप और धन्यवाद ज्ञापन अंकुर सोनकर ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय, डॉ अनुराग मिश्र, डॉ. राहुल राय, अजीत कुमार, शुभम गौतम, मूलचंद गौतम, मोनू कुमार, बीरू गौतम, दीपू गौतम, शिवम कुमार, रवि कुमार, खुशी कन्नोजिया सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news