जौनपुर। अवैध रूप से चल रहे सैकड़ों आरओ वाटर प्लांट्स द्वारा भूजल की लूट, जहरीले रिजेक्ट वाटर से खेत-नदियों का प्रदूषण और दूषित पानी से फैल रही जानलेवा बीमारियों व बीपीए युक्त प्लास्टिक जारों के खिलाफ बुधवार को जौनपुर ने एक स्वर में हुंकार भरी। अम्बेडकर तिराहा दीवानी न्यायालय परिसर के पास सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले विशाल हस्ताक्षर अभियान में मात्र 6 घंटे में पांच सौ से अधिक नागरिकों ने हस्ताक्षर कर अपनी आवाज बुलंद की।
महिलाओं ने कहा कि हमारे बच्चे रोज जहर पी रहे हैं, अब और नहीं सहेंगे। बुजुर्गों ने बताया कि पहले एक कुंआ पूरा मोहल्ला चलाता था। आज हर घर में पानी की किल्लत है। किसानों ने शिकायत की कि रिजेक्ट वाटर से खेत बंजर हो रहे हैं। युवाओं ने कहा कि वे अपने आने वाले बच्चों के लिए लड़ रहे हैं।अगर आज चुप रहे तो कल हमारे बच्चे भी कैंसर और किडनी फेलियर का शिकार होंगे।एक स्वर में विचार निकलकर आया कि बिना एफएसएसएआई लाइसेंस और सीजीडब्ल्यूए एनओसी वाले सभी अवैध आरओ प्लांट तुरंत सील हों। जहरीला रिजेक्ट वाटर छोड़ने वालों पर एफएसएस एक्ट की धारा-59 के तहत आपराधिक मुकदमा और भारी जुर्माना हो। भूजल दोहन पर तत्काल रोक, हर प्लांट में डिजिटल फ्लो मीटर और रिजेक्ट वाटर रीयूज/ट्रीटमेंट सिस्टम अनिवार्य हो। बीपीए युक्त जहरीले प्लास्टिक जार पर पूर्ण प्रतिबंध लगें। दूषित पानी से बीमार पड़े परिवारों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और उचित मुआवजा मिलें।
नागरिकों ने बताया कि पिछले 2-3 सालों में आर्सेनिक और नाइट्रेट युक्त पानी से कैंसर, किडनी स्टोन, ब्लू बेबी सिंड्रोम, थायरॉइड, पीसीओडी, लीवर की गंभीर बीमारिया एवं बार-बार डायरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस और त्वचा रोगों के मामले कई गुना बढ़ गए हैं। कई गावों में तो एक साथ कई कैंसर के मरीज मिल रहे हैं तथा कैसंर महामारी का रूप लेता चला जा रहा है। हार्ट अटैक, मधुमेह की बिमारी आम हो गई है।
अभियान के संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि ये हज़ारों हस्ताक्षर नहीं, बल्कि जौनपुर की चीख हैं। हम अभियान से प्राप्त हुए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जौनपुर, एफएसएसएआई, सीजीडब्ल्यूए और यूपीपीसीबी को भेज रहे हैं। यदि ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो अगली बार हम हस्ताक्षर नहीं, बल्कि अनिश्चितकालीन धरना, जेल भरो आंदोलन और पूरे जिले में चक्का जाम लेकर सड़कों पर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल तक जायेंगे।
इसी क्रम में दिव्य प्रकाश सिंह मेढ़ा व डा. अब्बासी ने कहा कि जौनपुर की जनता अब जाग चुकी है। अब हम पीछे नहीं हटेंगे। अब जनपद में अवैध आर.ओ. प्लांट्स संचालित नहीं होगा। उक्त अवसर पर विकास तिवारी शाण्डिल्य, आशीष शुक्ल, दिव्य प्रकाश सिंह, अंकित यादव, डा. अब्बासी, सूरज सिंह, अभिषेक राय, शैलेन्द्र सिंह, विपिन सिंह, देवेश मौर्य, रविशंकर यादव, रंजीत यादव, यशवंत यादव, मन्नू प्रजापति, डा. राबिन सिंह, सर्वेश यादव, आकाश सिंह, विजय मिश्र, चन्द्रजीत सरोज, क्षितिज तिवारी, रोहित पाठक, शिवराज यादव, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news