Jaunpur News : ​सियावती मेमोरियल ट्रस्ट ने आयोजित किया सेवा शिविर

तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित सियावती मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय पर ट्रस्ट द्वारा बुधवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद टेस्ट एवं कम्बल वितरण का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के कई सम्भ्रांत लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन एडवांस आई केयर सेंटर के डा. आदित्य मिश्र ने सियावती त्रिपाठी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
वहीं जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक चंदन त्रिपाठी ने बताया कि कलयुग में नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी उद्देश्य से जरूरतमंदों की सेवा करना हमारे ट्रस्ट की पहली प्राथमिकता है। शिविर में इस दौरान 80 लोगों ने अपने आंख का परिक्षण करवायें। वहीं जिन मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत थी, उन मरीजों के आपरेशन का पर्ची बनाया गया तथा 100 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। शिविर में एडवांस आई केयर सेंटर के डा. आदित्य मिश्र, आदित्य मिश्र, डा. अजीत गिरी, मयाशंकर तिवारी, अच्छे लाल तिवारी, धीरज गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534