जौनपुर। जिले के सबसे पुराने आंख अस्पताल सीतापुर आंख अस्पताल की तस्वीर और तकदीर धीरे-धीरे बदलने लगी है। पहले जहां इस अस्पताल में मरीजों की संख्या घटकर प्रतिदिन 10 से भी कम हो गई थी अब मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मरीज 30 रुपए की पर्ची कटवाने के बाद जब नेत्र परीक्षक के पास पहुंच रहा है तो नई मशीन देखने के बाद उसे यह विश्वास हो जा रहा है कि अब उसका अच्छा इलाज होगा। यह सब संभव हो पाया है भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रयास से। जिन्होंने सीतापुर आंख अस्पताल में लाखों रुपए की मशीन भेंटकर अस्पताल को संजीवनी देने का काम किया है।
अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र परीक्षक अमित पाण्डेय ने विशेष बातचीत के दौरान शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बताया कि सीतापुर आंख अस्पताल जौनपुर का सबसे पुराना आंख अस्पताल है। एक समय था कि आंख का सिर्फ हॉस्पिटल हुआ करता था सीतापुर आंख अस्पताल। धीरे-धीरे कई अस्पताल खुल गए, जिला अस्पताल बन गया लेकिन समय के साथ-साथ सीतापुर आंख अस्पताल को मेंटेन करने वाला कोई नहीं था, जिसकी वजह से सीतापुर आंख अस्पताल में काफी समस्याएं आने लगी। मशीनें नहीं थी, जिसकी वजह से मरीजों का अच्छे से इलाज नहीं हो पाता था, लेकिन हमारे ज्ञान प्रकाश सिंह जी ने इस अस्पताल के लिए जो किया है उसके लिए यहां इलाज कराने आने वाले सारे मरीज बहुत आशीर्वाद देते हैं। अस्पताल प्रशासन भी उनका सदैव आभारी रहेगा। पहले की अपेक्षा अब मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। उम्मीद है कि आगे भी अस्पताल की तस्वीर और तकदीर और बदलेगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news