जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में (टीबी अस्पताल के बगल में) टीबी मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया। लगभग 500 से अधिक टीबी मरीजों को यह सामग्री मुहैया कराई गई जिससे टीबी मरीजों को टीबी रोग से निजात मिले। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ज्ञानप्रकाश सिंह अपनी मातृभूमि के प्रति गहरा भाव रखते हैं और समय–समय पर जौनपुर के लिए महत्त्वपूर्ण सेवा कार्य करते रहते हैं। आज का पोषण सामग्री वितरण इस अभियान का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ज्ञानप्रकाश सिंह जैसा समाजसेवी मिलना दुर्लभ है, जो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग को लगातार महत्त्वपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं।
इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान सराहनीय है, इस अभियान से काफी हद तक भारत टीबी मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रशासन का सहयोग होने के साथ - साथ मैं पोषण सामग्री वितरित करके इस अभियान में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं। हालांकि ज्ञान प्रकाश सिंह ने इस लीलावती महिला चिकित्सालय का जीर्णोद्धार भी करा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कोरोना काल में सुईथाकला ब्लॉक के पकड़ी गांव में 5 अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी एफडी बनवाएं थे। गौरतलब हो कि हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने अहियापुर मोड़ के पास स्थित सीतापुर आंख अस्पताल में लगभग 15 लाख रुपए की टॉप क्लास की मशीन भेंट की थी, जिससे पहले की अपेक्षा अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल आने वाले मरीज न अपनी आंखों के उपचार के पश्चात ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं। इसके साथ ही महामारी के दौरान लगातार 78 दिनों तक भोजन वितरण, ज़रूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की सप्लाई तथा मरीजों को उपचार दिलाने के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा जैसी जनसेवाएं भी निरंतर संचालित की थीं। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में समय–समय पर आवश्यक सामग्री और उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। इस कार्यक्रम के साक्षी डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल यादव एवं डॉ. डी.एस. सिंह सहित विभाग के कर्मचारी, अधिकारी एवं गणमान्य लोग बने। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील अग्रहरी ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news