Jaunpur News : ​जेईई आशीष यादव ने उपभोक्ताओं से किया दुर्व्यवहार

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का उपभोक्ताओं ने जमकर विरोध किया। उपभोक्ताओं द्वारा सवाल पूछने पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेईई) आशीष यादव ने कई बिजली कनेक्शन काट दिया। सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह और भाजपा नेता लवकुश सिंह ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया।उपभोक्ताओं का कहना था कि क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक वीडियो में कहा था कि किसी का भी जबरन स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाएगा। इसके बावजूद एसडीओ और उनके कर्मचारियों द्वारा पहले से लगे मीटरों को हटाकर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे जिसका उपभोक्ताओं ने विरोध किया।
विरोध के दौरान जेईई आशीष यादव ने कई उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटते हुये उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में नाराजगी फैल गई। मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह और भाजपा नेता लवकुश सिंह ने अधिकारियों से जबरन स्मार्ट मीटर न लगाने और सहमति से ही मीटर लगाने की बात कही। लवकुश सिंह ने जेईई आशीष यादव को उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार और जबरन कनेक्शन काटने के लिए फटकार लगाई और तत्काल कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी। गौरतलब है कि विद्युत विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाये जाने का प्रावधान है। इसी क्रम में पुराने मीटरों को हटाकर भी नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका उपभोक्ता विरोध कर रहे हैं और सहमति के आधार पर ही मीटर लगाए जाने की मांग कर रहे हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534