महराजगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर महराजगंज पुलिस ने शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया गया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य चौराहों, मार्गों और संदिग्ध स्थानों पर दो व चार पहिया वाहनों सहित व्यक्तियों की गहन जांच किया। वहीं 4 पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म भी उतरवाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी अमित पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम करने और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए लगातार चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने महराजगंज पुलिस की इस पहल की सराहना किया। उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और जनसुरक्षा का माहौल बेहतर बनेगा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news