तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आजो ग्रामसभा में शारदा सहायक नहर के पास धान के खेत में सोमवार देर शाम 81 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी तब हुई जब किसान अपने खेत की जुताई करने जा रहा था। वृद्ध की लाश देखते ही थाने पर सूचना दिया। सूचना पर सुजानगंज थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय अपने हमराहियों के साथ मौके पर तत्काल पहुंचकर वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्य कार्यवाही में जुट गई। थानाध्यक्ष के अनुसार वह प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने के नीबीपुर का रहने वाला था। दो-तीन दिन पहले पवारा किसी बारात में आया था। दिमाग की स्थिति भी उसकी ठीक नहीं थी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news