शाहगंज, जौनपुर। भादी प्रथम वार्ड में एसआईआर फॉर्म भरने के लिए जागरूकता और सहायता अभियान तेज हो गया है। वार्ड की जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए बीएलओ जगह-जगह पहुंचकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वार्डवासियों से अपील की जा रही है कि वे अपना फॉर्म अवश्य भरें, ताकि सरकारी अभिलेखों में जानकारी अद्यतन हो सके।
इमामबाड़ा के सामने स्थित स्व. अली हसन खान के आवास पर बीएलओ भाग संख्या 204 भादी नीलम वर्मा लगातार घर-घर जाकर लोगों को फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रही हैं। वहीं भादी प्रथम वार्ड की सभासद मोहसिना के प्रतिनिधि मोहम्मद सुबहान भी सक्रिय रूप से बीएलओ टीम के साथ मिलकर लोगों को फार्म भरने में सहायता प्रदान कर रहे हैं।
अभियान में वार्ड के हुसैन अब्बास, फैयाज सहित कई स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। उनकी मदद से फॉर्म भरने की प्रक्रिया और सुगम हो गई है। वार्डवासियों में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग अपना फॉर्म भरवा रहे हैं।
इमामबाड़ा के सामने स्थित स्व. अली हसन खान के आवास पर बीएलओ भाग संख्या 204 भादी नीलम वर्मा लगातार घर-घर जाकर लोगों को फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रही हैं। वहीं भादी प्रथम वार्ड की सभासद मोहसिना के प्रतिनिधि मोहम्मद सुबहान भी सक्रिय रूप से बीएलओ टीम के साथ मिलकर लोगों को फार्म भरने में सहायता प्रदान कर रहे हैं।
अभियान में वार्ड के हुसैन अब्बास, फैयाज सहित कई स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। उनकी मदद से फॉर्म भरने की प्रक्रिया और सुगम हो गई है। वार्डवासियों में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग अपना फॉर्म भरवा रहे हैं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news