जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने बताया कि रबी अभियान 2025-26 में जनपद में यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण का विवरण निम्नवत है। जनपद में कुल 201 बी-पैक्स समितियां कियाशील हैं जिनके माध्यम से रबी अभियान में अब तक कुल 5934.00 मै०टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरान्त 18 दिसंबर को जनपद की कुल 181 समितियों में 2041.920 मै०टन यूरिया का आवंटन किया गया है। उक्त उर्वरक स्टाक की रैक दिनांक 20 दिसंबर 2025 तक आना सम्भावित है, रैक आते ही तत्काल सम्बन्धित समितियों पर यूरिया का प्रेषण करा दिया जायेगा। जनपद में आई०पी०एल०यूरिया की एक अन्य रैक आने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत, समितियों के मॉग के अनुसार लगातार यूरिया उर्वरक प्रेषण कराया जा रहा है। जनपद के सहकारिता क्षेत्र में यूरिया उर्वरक की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news