जौनपुर। नगर के सिपाह निवासी अलगू चौधरी ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये समाचार पत्र के कार्यालय के सामने जबर्दस्ती गाड़ी खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि हैं जो सिपाह—चाचकपुर रोड पर शुलभ शौचालय के बगल में रेलवे क्रासिंग के पास कार्यालय खोले हैं। कार्यालय के सामने कुछ आटो रिक्शा वाले अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं जो मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मौका—मुआयना करवाकर ऐसे आटो वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news