Jaunpur News : ​अधिवक्ता दिवस पर 26 अधिवक्ता को किये गये सम्मानित

जौनपुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को दीवानी अधिवक्ता संघ के सभागार में अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता एवं एडीजे पीएन पांडेय, एडीजे अनिल यादव, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। संचालन मंत्री रण बहादुर यादव ने किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आज के युग के अधिवक्ताओं को डा. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये जो कि सहजता, सरलता और नैतिकता के पर्याय थे।कहा कि राष्ट्र के निर्माण में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।अधिवक्ताओं का पेशा न सिर्फ एक स्वतंत्र पेशा है, बल्कि समाज में अधिवक्ता अपना एक विशिष्ट स्थान रखते हैं, इसलिए अधिवक्ताओं को अपनी कार्यशैली अपने आचार विचार और व्यवहार से समाज की भलाई करने का संदेश भी दिया जाना चाहिए।
इस दौरान 26 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्र, डीपी सिंह, आरपी सिंह, जीतेंद्र उपाध्याय, बृजनाथ पाठक, सत्येन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र उपाध्याय, अवधेश सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश दुबे, मंजू शास्त्री, सुरेंद्र प्रजापति, मनीष सिंह, मंजीत कौर, बृजेश निषाद, अरविंद सिंह, अतुल श्रीवास्तव, विनय उपाध्याय, मृदुल यादव, रुद्र प्रकाश यादव, दान बहादुर सिंह, अशोक सिंह, सत्य नारायण सिंह, अजय गुप्ता, निलेश निषाद, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, वीरेंद्र यादव, धीरेंद्र उपाध्याय, शहंशाह हुसैन, रजनीश पांडेय, डीजीसी लाल बहादुर पाल, देवी प्रसाद सिंह, राजनाथ चौहान, उस्मान अली, राकेश द्विवेदी, श्रीप्रकाश यादव, वैशाली गुप्ता, शशांक दुबे, विवेक तिवारी, अरशी, गौरव शुक्ला, शशिकांत पाल, अजय यादव, मृदुल यादव, ओम प्रकाश पाल, जैगम जैदी आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534