अनुपम मौर्य @ बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारीगाव (जुब्बापुर) गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता प्रीति 28 वर्ष की मौत हो गई। मौके पर पहुचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के पति देवर समेत छः लोगों पर दहेज में बाइक और 50 हजार रुपया न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका की शादी मई 2021 में हुई थी।
भदोही जनपद के मानिकपट्टी रया निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस से शिकायत किया कि मेरी बहन की शादी सात मई 2021 को बारीगाव (जुब्बापुर) निवासी राहुल मिश्रा के साथ हुई थी। शादी में अपने हैशियत के मुताबिक रकम पैसा दिया गया था लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर हमेशा मेरी बहन प्रीति को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को मेरे बहनोई राहुल मिश्रा बारीगाव हमें बुलाये। जब मैं बारीगाव पहुंचा तो मेरी बहन प्रीति की मौत हो गई थी। मौत का कारण पूछा तो स्पष्ट नहीं बताये।
प्रीति के गले और शरीर मे कटे का निशाना था। ससुराल पक्ष के लोग प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दिये और मृत शरीर को आत्महत्या का रूप देने के लिये फंदे से लटका दिये। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई नंदन मिश्रा की तहरीर पर पुलिस पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा मिश्रा, ननद नेहा छाया व अजिया ससुर शीलता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
भदोही जनपद के मानिकपट्टी रया निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस से शिकायत किया कि मेरी बहन की शादी सात मई 2021 को बारीगाव (जुब्बापुर) निवासी राहुल मिश्रा के साथ हुई थी। शादी में अपने हैशियत के मुताबिक रकम पैसा दिया गया था लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर हमेशा मेरी बहन प्रीति को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को मेरे बहनोई राहुल मिश्रा बारीगाव हमें बुलाये। जब मैं बारीगाव पहुंचा तो मेरी बहन प्रीति की मौत हो गई थी। मौत का कारण पूछा तो स्पष्ट नहीं बताये।
प्रीति के गले और शरीर मे कटे का निशाना था। ससुराल पक्ष के लोग प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दिये और मृत शरीर को आत्महत्या का रूप देने के लिये फंदे से लटका दिये। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई नंदन मिश्रा की तहरीर पर पुलिस पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा मिश्रा, ननद नेहा छाया व अजिया ससुर शीलता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news