Jaunpur News : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफास, 5 गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के जलालपुर और साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफास किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 एंड्रायड मोबाइल फोन, 4 लैपटाप बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 22 नवंबर 2025 को वादी रतन कुमार पुत्र कमलचन्द राम ग्रा. असबरनपुर पो. जलालपुर जिला जौनपुर उ.प्र. द्वारा अपनी लड़की का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये यूनियन बैंक जलालपुर में विजय यादव पुत्र रामआसरे यादव ग्राम मुरलीपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर जो आधार कार्ड बनाते हैं उनको दिया था। विनय द्वारा उनकी लड़की का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दिया। जब इस जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन सीएमओ ऑफिस जौनपुर से करवाया तो कार्यालय द्वारा ज्ञात हुआ कि फर्जी प्रमाण पत्र है। पता करने पर ज्ञात हुआ कि विनय यादव का एक गैंग है, जिसके इसके गैंग में रामभरत मौर्या पुत्र सूर्यभान ग्राम रमदतपुर पट्टी पो. (टाडा) के पास थाना बलुआ जनपद चंदौली शामिल है इन लोगों के द्वारा फर्जी व कुटरचित जन्म प्रमाण पत्र आदि मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज तैयार कर सीधे-साधे लोगों को भारी भरकम पैसा लेकर दिया जाता है। तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 426/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में गुरुवार को उ.नि. मोहन प्रसाद मय उ.नि.  बलवंता मय हमराह  द्वारा  वांछित अभियुक्त अभियुक्तगण अंकित यादव उर्फ शुभम यादव पुत्र नन्द लाल यादव निवासी टेकई थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उम्र करीब 23 वर्ष, राज कुमार उर्फ विक्की पुत्र हरीराम पण्डित निवासी हैबतपुर थाना गौर सिटी 2 जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र 22 वर्ष को नहोरा सई नदी के पास से तीन एन्ड्राएड फोन व तीन लैपटाप के साथ समय 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया। उ.नि. अनिल कुमार तिवारी, उ.नि. विजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्त राशिद पुत्र फिरोज निवासी खैरीबाकर थाना बीसफी जनपद मधुबनी बिहार उम्र करीब 26 वर्ष, राजीव कुमार पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी डगरौली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा उम्र 24 वर्ष और अभिषेक गुप्ता पुत्र राजेन्द कुमार गुप्ता निवासी प्रेमा बिहार कालोनी आलमनगर थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र 31 वर्ष को 06 एन्ड्रायड मोबाइल व 01 लैपटाप के साथ बाकराबाद हाईवे तिराहे के पास से समय 5 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ग्राम पंचायत की आइडी से मिलता जुलता पासवर्ड ट्राई करके लागिन किया जाता था तथा ऐनी डेस्क पर स्क्रीन शेयर के माध्यम से संबंधित आईडी का पासवर्ड जनरेट कर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पत्र बनाकर लोगो से मोटी रकम वसूलते थे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534