जौनपुर। नगर के बी.आर.पी. इण्टर कालेज में आयोजित 111वां वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह, भव्यता और अनुशासनपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट उपस्थित रहे। समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेल उपलब्धियों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विद्यालय के अनुशासन व शिक्षण-परिवेश की सराहना किया तो विशिष्ट अतिथि ने रंगारंग प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण की जानकारी दिया।
कार्यक्रम में डॉ. अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव संत परमहंस इंटर कालेज औका, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रधानाचार्य टी.डी. कॉलेज ने विचार व्यक्त करते हुये विद्यालय की प्रगति को सराहा। जिलाधिकारी ने अध्यक्षीय सम्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल, वाद-विवाद एवं विविध प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम में वार्षिक खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह का संचालन सत्य प्रकाश सरोज, शुभम तिवारी एवं ऋषि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन में प्रकाश चंद्र यादव, ऋषि श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव और संगीत शिक्षिका मंजू देवी की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, लायंस क्लब प्रतिनिधि, गणमान्यजन, पूर्व छात्र सहित तमाम शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news