Jaunpur News : ​कुएं में मिला युवक का शव, एक सप्ताह से था गायब

अरविन्द यादव @ मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक कुएं में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। शव की पहचान 25 वर्षीय शुभम कन्नौजिया पुत्र गोविंद कन्नौजिया के रूप में हुई है जो बीते एक सप्ताह से लापता था।
जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर की रात शुभम के मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन आने के बाद वह घर से निकला लेकिन मोबाइल फोन बिस्तर पर ही छोड़ गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर 6 दिसंबर को मीरगंज थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी।
पुलिस द्वारा युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही थी। शनिवार को गांव के एक कुएं में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गये।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद अंचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाये। शव देखते ही मृतक के छोटे भाई ने  शुभम के रुप मे पहचान की जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना—हर पहलू से जांच कर रही है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534