राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से खेतासराय चौराहे तक शनिवार को जन-जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आशा कार्यकत्रियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लेकर पोलियो के प्रति जनमानस को जागरूक किया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन विश्व के कुछ देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं जिससे इसके दोबारा लौटने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने दें और हर बार पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। पोलियो पर देश की जीत को बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने बताया कि यह विशेष पोलियो अभियान 14 से 22 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 14 दिसम्बर दिन रविवार को पोलियो बूथ डे का आयोजन किया जाएगा जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
रैली के दौरान दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार, दो बूंद पोलियो पिलाओ, बच्चों की जिंदगी खुशहाल बनाओ, हम सब ने ठाना है, पोलियो को भगाना है, पोलियो डोज पिलाना है, देश को हमें बचाना है तथा हम सबकी यही पुकार, पोलियो मुक्त हो देश हमारा जैसे नारों के माध्यम से जागरूकता फैलायी गई।
डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि अभियान में यदि एक भी बच्चा छूट जाता है तो सुरक्षा चक्र टूट जाता है, इसलिये सभी का दायित्व है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने सभी से मिलकर पोलियो उन्मूलन में योगदान देने की अपील किया।
रैली का समापन ब्लॉक सभागार सोंधी में किया गया। इस अवसर पर सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव, बीएमसी अवधेश तिवारी, अशोक कुशवाहा, सुजीत मौर्य, राहुल यादव, चीफ फार्मासिस्ट अशोक यादव, मॉनिटर अशोक यादव सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के समस्त कर्मचारी, सैकड़ों आशा, आशा संगिनियां उपस्थित रहीं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news