सौरभ सिंह @ सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मीठेपार गांव निवासी अनुराग दुबे पुत्र राजेश दुबे का चयन ISRO में साइंटिस्ट के पद पर चयनित होकर परिवार व जिले का नाम रोशन किया। अनुराग के पिता राजेश दुबे किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। माता एक गृहणी है। उनके दादा हरिशंकर दुबे नाती के इस सफलता से अपनी खुशी जाहिर किये। अनुराग ने आर्थिक परिस्थिति के बावजूद अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही रहकर किया तथा उन्होंने हाईस्कूल व इंटर क्षेत्र में स्थित के.एन. सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकी सिकरारा से पूरी की। इसके बाद वह 2014 में आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद (AKTU) से बी.टेक की डिग्री प्राप्त कर आगे की पढ़ाई की।
वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आईआईटी दिल्ली से 2022 में एम.टेक (Applied Mechanics) की उपाधि प्राप्त की वर्तमान में अनुराग मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुरुग्राम में कार्यरत हैं। वर्ष 2023 में अनुराग का चयन मिश्रा धातु निगम लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) में हुआ था। उन्होंने उसमें शामिल न होकर अपनी पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया। अनुराग ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, दादा, दादी, शिक्षक रमाशंकर यादव (ब्रिलियंट कोचिंग) को दिया। साथ ही कहा कि "मेरे माता—पिता ने बड़ी कठिन परिस्थितियों में भी मुझे पढ़ाया है। यह उपलब्धि उन्हीं के त्याग और समर्थन का परिणाम है। मेरा सपना है कि हमारे गांव के बच्चे भी तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़े।"
वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आईआईटी दिल्ली से 2022 में एम.टेक (Applied Mechanics) की उपाधि प्राप्त की वर्तमान में अनुराग मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुरुग्राम में कार्यरत हैं। वर्ष 2023 में अनुराग का चयन मिश्रा धातु निगम लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) में हुआ था। उन्होंने उसमें शामिल न होकर अपनी पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया। अनुराग ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, दादा, दादी, शिक्षक रमाशंकर यादव (ब्रिलियंट कोचिंग) को दिया। साथ ही कहा कि "मेरे माता—पिता ने बड़ी कठिन परिस्थितियों में भी मुझे पढ़ाया है। यह उपलब्धि उन्हीं के त्याग और समर्थन का परिणाम है। मेरा सपना है कि हमारे गांव के बच्चे भी तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़े।"
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news