Jaunpur News : कुटीर पीजी कालेज में कैम्पस चयन प्रकिया का हुआ आयोजन

श्यामधनी यादव @ पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में कैम्पस चयन प्रकिया एवं साक्षात्कार का आयोजन हुआ। एपीआई फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गुजरात द्वारा आयोजित कैंपस चयन एवं साक्षात्कार कार्यक्रम में महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग एवं औद्योगिक रसायन विज्ञान विभाग के 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह प्लेसमेंट संस्थान में संचालित नियमित रोजगार प्रदान करने के प्रयासों की शृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राघवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण परिवेश एवं जिले के दूर—दराज इलाकों के छात्रों तक भी रोजगार के अवसर सरलता से पहुंचाना है, ताकि इस संस्थान के माध्यम से औद्योगिक रसायन विज्ञान एवं रसायन विज्ञान जैसे तकनीकी विषयों से शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को अपने ही क्षेत्र में बेहतर रोजगार मिल सके जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। कम्पनी के चयन अधिकारियों द्वारा चयन प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न हुई जिसका प्रथम चरण अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण साक्षात्कार के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर रसायन विभाग प्रभारी प्रो. चित्रसेन गुप्ता ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए हर वर्ष कैंपस चयन आयोजित करना संस्थान का प्रमुख लक्ष्य है, ताकि यहाँ से उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक छात्र—छात्राओं को प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी कंपनियों में रोजगार प्राप्त हो सके। प्रतिभागी अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना किया और भविष्य में ऐसे अवसर उपलब्ध कराते रहने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर डॉ पूनम सिंह, डॉ शशिकांत यादव, डॉ श्रीनिवास तिवारी, डॉ संजय यादव, संजय मिश्र, आईक्यूएसी प्रभारी वाचस्पति त्रिपाठी, रत्नाकर पाठक, कृष्ण कुमार मिश्र, इंद्रेश विश्वकर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534