Jaunpur News : सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबाल महाकुम्भ का हुआ भव्य शुभारम्भ

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिझवारा गांव के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को केराकत फुटबाल एकेडमी के तत्वावधान में राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच खैराबाद बनाम आजाद क्लब मुनारी वाराणसी के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फौजी सुभाष यादव व रामा यादव ने खिलाड़ियों से परिचय किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ खेल को प्रारंभ कराया गया। जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरी दोनों टीमें एक—दूसरे पर हावी दिखाई दी। खेल के चौथे मिनट में खैराबाद की टीम ने पहला गोल दाग मैच में अपनी बढ़त बनाई। 0-1 से पीछे चल रही वाराणसी की टीम ने मैच के 15 वे मिनट में शानदार गोल दाग 1-1 की बराबरी की और मैच का पहला हाफ समाप्त हो गया। मैच के दूसरे हाफ में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खैराबाद की टीम ने खेल के 16 वे मिनट में शानदार गोल दाग मैच में अपनी बढ़त बनाई।
वहीं वाराणसी की टीम ने दूसरे हाफ में गोल दागने में असफल रही। खैराबाद ने वाराणसी को 2-1 से परास्त कर मैच विजय हासिल की। मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले खैराबाद की टीम से रहमान को लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रदुम्न यादव, संतराम निषाद व मनीष निषाद रहे।
मंच पर सुनील कनौजिया, प्यारे लाल, जिया लाल, बसंत कुमार, उमेश कुमार, कायम खान, रूपेश शर्मा, पारसनाथ, नवनीत यादव, मीडिया प्रभारी वेदप्रिय साहू समेत आदि लोग मौजूद रहे।
ऐतिहासिक मैदान फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। समय—समय पर खिलाड़ियों का दर्शकों द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया। क्लब के उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोमवार को मिर्जापुर बनाम मऊ के बीच खेला जायेगा। मैच की कमेंट्री बीरू यादव, डॉ सुनील कनौजिया व विनोद साहू ने संयुक्त रूप से किया। इस आशय की जानकारी देते हुये एकेडमी के अध्यक्ष राजेश साहू ने समस्त फुटबाल प्रेमियों को प्रतियोगिता के प्रत्येक मैचों सहित फाइनल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534