जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय तथा तहसील बदलापुर के सभागार में एसआईआर अभियान की प्रगति का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार के अवकाश के दिन भी आज एसआईआर के तहत डिजिटाइज्ड डाटा के नो मैपिंग डेटा को 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने का कार्य किया जा रहा है। जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी के सामूहिक प्रयास और अथक मेहनत से इस कार्य को गति दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को अभियान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए उनके कार्यों का मार्गदर्शन किया गया।जिलाधिकारी ने अभियान में लगे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सुपरवाइजर, लेखपालगण एवं शिक्षकगण से संवाद करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें निरंतर प्रगति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से मैपिंग के कार्य को शीघ्र सम्पादित करने हेतु सभी कार्मिकों को ऊर्जान्वित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों द्वारा अब तक किए गए गुणवत्तापूर्ण एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की तथा सभी का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सकेगा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news