जौनपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता मनोज गुप्ता द्वारा सघन चेकिंग चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के कई क्षेत्रों से 40 उपभोक्ताओं का ओटीएस कराया गया। 3 उपभोक्ता थेफ्ट के भी ओटीएस कराये। 12 उपभोक्ता ओटीएस न करने के कारण लाइन काटी गई तथा 400000 राजस्व वसूली किया गया तथा कनेक्शन काटे गये। इस मौके पर अवर अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता को भी सक्रिय और सचेत रहना चाहिए कि उपयोग किये गये विद्युत बिल को समय से जमा कर देना चाहिए। इससे आपकी बिजली कनेक्शन सुरक्षित रहेगी और आप सानंद से रहेंगे। आपके द्वारा जमा किये गये विद्युत बिल से सरकार और भी अच्छी सुविधा देने का प्रयास करें। श्री गुप्ता ने बताया कि बकाया बिल भुगतान जल्द से जल्द उपभोक्ता करा दें, अन्यथा विभाग अपने स्तर से कार्य करेगा। अवर अभियंता मनोज कुमार के साथ लाइनमैन में विनोद कुमार, जफर, अमित, सूरज, बलबीर, उदय, विमल, रंजीत आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news