जौनपुर। पूर्वांचल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 14 दिसंबर को राजमहल में होना सुनिश्चित हुआ है। समारोह में बीते वर्ष 5 अगस्त 2024 से वितरीत किये गये कूपन का लकी ड्रा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समस्त कूपनों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित कर उपस्थित गणमान्य, पत्रकार बन्धु, ग्राहकों व अतिथियों की उपस्थिति में ही किया जायेगा। इस दौरान बारी-बारी से एक-एक कूपन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा निकालकर ड्रा किया जायेगा तथा लकी विजेताओं में पुरस्कार वितरण किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार मारूती सुजुकी अर्टिगा, द्वितीय पुरस्कार 4 पीस होण्डा बाइक, तृतीय पुरस्कार स्कूटी, चतुर्थ पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन, 5वां पुरस्कार 50 इन्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तियों के लिये) व छठवां पुरस्कार 50 मिक्सर (50) व्यक्तियों के लिये) में वितरीत किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुये गहना कोठी फर्म के अधिष्ठाता विवर्क सेठ मोनू ने बताया कि गहना कोठी विगत वर्षों से ग्राहकों के बीच अपना विश्वास बनाने के प्रयास में लगातार सफलता की ओर अग्रसर है और आगे भी हमारा प्रयास ग्राहकों के अपेक्षाओं पर खरा उत्तरना ही होगा। लकी ड्रा का आयोजन गहना कोठी परिवार द्वारा अपने ग्राहकों के साथ दूकान के अलावा अलग से समय व्यतित करने व व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाये रखने के लिये पीछले विगत कई वर्षों से किया जा रहा है जिसमें 10 हजार रूपये तक के आभूषण की खरीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जाता रहा है और समयावधि पूर्ण होने के उपरान्त लकी ड्रॉ समारोह का आयोजन किया जाता है जिससे हम गहना कोठी परिवार सहित सभी ग्राहकों के साथ अलग से समय व्यतित करने का अवसर मिलता है। इस बार लकी ड्रा समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को को किया जायेगा और 13 दिसंबर तक लकी ड्रॉ वाले कूपन को वितरीत किया जा रहा है। इस दौरान बचे लोग भी प्रत्येका 10 हजार तक की खरीद कर कूपन प्राप्त कर विशाल समारोह कर हिस्सा बन सकते है। वहीं अधिष्ठाता विनीत सेठ ने अपने सभी ग्राहकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news