Jaunpur News : ​गली बन्द करने को लेकर मारपीट, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धरौरा गांव में बीते बुधवार की सुबह गली बन्द करने को लेकर हुए मारपीट व बवाल के मामले में केराकत पुलिस ने पीड़ित देवेंद्र दुबे की तहरीर पर 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच—पड़ताल में जुट गई है। घटना के दिन ही पुलिस ने विपक्षी अश्वनी दुबे की तहरीर पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ित का आरोप है कि केराकत पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई किया था। मामला जब सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर तेजी से वायरल हुआ तब जाकर पुलिस ने दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज किया।
बताते चलें कि धरौरा गांव में देवेंद्र दुबे के मकान के सामने से 10 फीट की गली छुटी हुई है। उसी गली से इनका परिवार दक्षिण से पश्चिम के कोने से होते हुए रोड पर निकलता है। उक्त गली का रास्ता किसी की निजी जमीन से नहीं, बल्कि आबादी की जमीन में है। पीड़ित का आरोप है कि इसी गली को बीते बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गांव के ही आधा दर्जन लोग एक राय होकर गली के पास पहुंचकर मजदूर और मिस्त्री से गली को बंद करने के लिए ईंट की दीवार जुड़वाने लगे। पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो विपक्षी ने जानमाल के लिये ललकारा। पीड़ित का आरोप है कि ललकारने पर उपरोक्त आधा दर्जन लोगों ने रॉड, डंडा, धारदार हथियार लेकर मेरे पुत्र पवन दुबे, पत्नी निर्मला दुबे, बहू प्रियंका दुबे को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारने—पीटने लगे। इन लोगों की पिटाई से पवन दुबे को बुरी तरह से चोटें आई हैं। केराकत पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपियों की बचाव में जुटी हुई है। इसी वजह से विरोधियों का मुकदमा घटना के ही दिन हुआ था और मेरा मुकदमा दो दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया। पीड़ित देवेंद्र का कहना है कि मेरे बेटे पवन को मेडिकल मायने में 7 चोटें आई हैं जिसमें धारदार हथियार से भी चोट पहुंचाई गई है। वहीं विपक्षी अश्वनी दुबे को महज 3 चोटें आई हैं जो साधारण है। बहरहाल यह मामला विवेचना का विषय है। इस पर कुछ भी बोलना उचित प्रतीत नहीं होता है। थाना प्रभारी केराकत दीपेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534