Jaunpur News : बीएसए ने बच्चों संग किया मध्यान्ह भोजन, विद्यालय की व्यवस्थाओं को सराहा

सिकरारा, जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को पीएम श्री विद्यालय डीह जहानिया विकास खंड सिकरारा का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। कुल 294 नामांकन के अनुपात में 254 बच्चे उपस्थित पाये गये।
विद्यालय में मेन्यू के अनुरूप तहरी तैयार थी जिसे बीएसए ने बच्चों के साथ मंत्रोच्चार के बाद बैठकर ग्रहण किया। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन हाथ धुलवाकर सुसंस्कृत तरीके से भोजन कराने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गठित बाल संसद के 9 मंत्रियों से भी संवाद हुआ। इस क्रम में सांस्कृतिक मंत्री दिपांशी प्रजापति (कक्षा 7) ने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर प्रभावी वक्तव्य देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
बीएसए ने विद्यालय में पठन-पाठन, साफ-सफाई सहित अन्य गतिविधियों को संतोषजनक पाया और विद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534