चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौपुर। जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थानीय थाना अंतर्गत बीबीगंज में एक नई पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया। विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान सुल्तानपुर के सहयोग से निर्मित इस चौकी का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किया जहां इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक प्रबंधक भोलानाथ सिंह की उपस्थिति रही।
जिलाधिकारी डॉने बीबीगंज पुलिस चौकी के निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह नई चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नई पुलिस चौकी का निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा और नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में मदद करेगा। यह सामुदायिक सहयोग और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस चौकी के स्थापित होने से पुलिस की मौजूदगी बढ़ेगी और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा, जिससे त्वरित कार्यवाही में मदद मिलेगी। लोकार्पण के बाद अधिकारीद्वय ने शाहगंज महोत्सव का दौरा किया। उन्होंने महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी शाहगंज, चौकी प्रभारी बीबीगंज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
014
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news