जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन द्वारा सामाजिक समरसता तथा एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 7 दिसम्बर दिन रविवार को सामूहिक विवाह के आयोजन का प्रशंसा करते हुए कहा जेब्रा संस्था द्वारा 1997 से लगातार 3 वर्षों के अंतराल पर सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 7 दिसम्बर को यह कार्यक्रम आयोजित है जहां समाज के हर एक व्यक्ति में दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संदेश दिया जाता है।
नगर अध्यक्ष ने जनपदवासियों से उपरोक्त कार्यक्रम में तन, मन, धन से सहयोग करते हुए इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया जो सामाजिक संस्थाएं और व्यापारी क्षमता अनुसार इस कार्यक्रम में अपना सहयोग कर रहे हैं और सभी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम 27 वर्षों से संपन्न हो रहा है। रविवार को सामूहिक विवाह जैसे पवित्र कार्यक्रम में पहुंचकर नए वैवाहिक जोड़ों को अपनी शुभकामना और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करें।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news