जौनपुर। सकल हिन्दू समाज आयोजन समिति ने विशाल हिन्दू सम्मेलन किया जिसके मुख्य वक्ता सह प्रान्त प्रचारक सुनील जी ने कहा कि हिन्दू अस्मिता की रक्षा एवं सुरक्षा को सकल समाज अब उठ खड़ा हुआ है। जाति-पाति एवं छूआछूत अब समाप्ति की ओर है। नगर के जोगियापुर में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये रविन्द्र निषाद ने कहा कि हिन्दू सारे भेदभाव छोड़कर संगठित होने से हम 'हिन्दू राष्ट्र' की कल्पना को साकार करेंगे। मातृ शक्ति शोभा श्रीवास्वत ने कहा कि नारी शक्ति ही हिन्दू धर्म की रीढ़ है, धर्म के लिए हमेशा नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई इसकी मिसाल हैं। वर्तमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल उ०प्र० आनन्दी बेन पटेल आदि सर्वोच्च पदों पर विद्वता पूर्ण कार्य कर रही हैं।
सन्त सम्प्रदाय से विशिष्ट अतिथि योगी हरदेवनाथ ने भारी भीड़ को ललकारते हुये एकजुट होने की अपील किया। गोरखनाथ सम्प्रदाय के मठ बारीनाथ मन्दिर के महन्थ पद पर आसीन योगी हरदेवनाथ ने हिन्दुओं को शक्तिशाली बनने पर जोर दिया। सामाजिक व्यक्तित्व के धनी महेन्द्र सोनकर, सेवा बस्ती से सुरेश राम सहित अन्य सभी अतिथियों को माला, केशरिया गमछा, चित्र आदि देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन का संचालन समिति के महामन्त्री अतुल जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक मानिक चन्द्र सेठ रहे।इस अवसर पर डीजीसी (फौजदारी) लाल बहादुर पाल, एडवोकेट भाष्कर नारायण सिंह, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रहरी, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्त, अवधेश गिरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नगर संघचालक धर्मवीर मोदनवाल, गंगा समग्र से भृगुनाथ पाठक, सन्तोष श्रीवास्तव, ध्रुव जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, सन्दीप जायसवाल, शिवम् निषाद, डॉ० उमंग श्रीवास्तव, गुलाब निषाद, अरविन्द निषाद, पंकज सिंह, मोती लाल गौड़, अजय गुप्ता, सुशान्त उपाध्याय, अरूण अग्रहरि, सोमेन्द्र अग्रहरि, कुलदीप जायसवाल, गुलशन सोनकर, विवेक श्रीवास्तव, भारत जायसवाल, स्वतंत्र, राजू, नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। नयना अग्रहरि, छवि अग्रहरि, उन्नति जायसवाल आदि ने मनमोहक नृत्य गीत प्रस्तुत किया। यश्वन श्रीवास्तव एवं आयुष गिरी ने देशभक्ति गीत गया। इसके पहले सम्मेलन का प्रारम्भ भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ तथा समापन भारत माता की आरती से हुई। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रविन्द्र निषाद ने दिया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news