जौनपुर। कई प्रदेशों में अपनी आवाज के दम पर अपने गीतों से दूरदर्शन, आस्था, महुआ चैनल, टी सीरीज फेम मेरे राम की नगरिया गीत से प्रसिद्धि पाने वाले पूर्वांचल की प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत खुदौली खेतासराय में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में जब अपने भजनों की प्रस्तुति किये तो उपस्थित लोग खासकर मातृ शक्तियों झूमती नजर दिखीं। अमृत ने ना किसी की नजर लगे, मेरे राम की नगरिया, कान-कान में राम हे, जगजननी अवधपुरी से जनकपुरी में बारात आई जब सुनाया तो श्रोतागण झूमते नजर आये। प्रख्यात कथा वाचक अखिलेश मिश्रा ने चुनरी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल उपाध्याय, रमाशंकर पाठक, सुनीता मिश्रा, सत्यम उपाध्याय फौजी, शिक्षक अभिलाष यादव, रमाशंकर सिंह सति तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news