चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के सचिव रविकांत जायसवाल ने पिता रामानंद जायसवाल की पुण्यतिथि पर सोमवार को सपत्नीक लायन साथियों के साथ सिधाई गांव स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवा किया। इस मौके पर उन्होंने गौमाता का पूजन-अर्चन कर तिलक व माल्यार्पण किया तथा गौवंशों को मिनरल मिक्चर और गुड़ खिलाया। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने अपने पिता की स्मृति में सेवा भाव को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम निदेशक डॉ. आलोक सिंह पालीवाल के सुझाव पर क्लब द्वारा "गौ सेवा परमो धर्मः" के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए सदस्यों के जन्मदिन व पुण्यतिथि गौसेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया जिसकी शुरुआत रविकांत जायसवाल ने की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, आलोक गुप्ता, जोन चेयर पर्सन मनीष अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव व राजेश चौबे ने इस पहल की सराहना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अरुण पांडेय एवं संचालन मनोज पांडेय ने किया। इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज यादव, प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण बिन्द, रोमिल अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news