Entertainment : ​​​​कपिल शर्मा और त्रिधा चौधरी का हाई एनर्जी रोमांस, ‘आजा हलचल करेंगे’ में मचाएगा धूम






कमर कस लीजिए, आवाज़ तेज़ कीजिए और नाचने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि 'किस किसको प्यार करूं 2' का सबसे चहेता गाना 'आजा हलचल करेंगे' पूरे जोश के साथ सामने है। ऊर्जा, रोमांस और रंगीन जश्न से भरा यह गीत पहली बार पर्दे पर कपिल शर्मा और त्रिधा चौधरी की ताज़ा जोड़ी को पेश करता है, जिनकी केमिस्ट्री शरारती, युवा और बेहद सहज अंदाज़ में दिल जीत लेती है।

'आजा हलचल करेंगे' हर मायने में एक जश्न है। चटपटे सुर, रंग-बिरंगे दृश्य और मस्ती से भरा माहौल इस गाने को खास बनाते हैं। हिंदी सिनेमा के संगीत में जो प्यार, साथ और खुशी की रूह बसती है, वह इस गीत में साफ झलकती है। अपनी बेहतरीन हास्य टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा इस गाने में अपनी चुलबुली मौजूदगी से जान डालते हैं, वहीं त्रिधा चौधरी अपनी सादगी, चमक और अपनापन जोड़कर इस जोड़ी को और भी ताज़ा और देखने लायक बना देती हैं।

इस गाने को आवाज़ दी है दमदार गायिका अफसाना खान ने, जिनकी भावनाओं से भरी और जोशीली गायकी गाने को ऊंचाई पर ले जाती है। उनकी खास ऊर्जा हर पल को ज़िंदा कर देती है, जिससे यह गीत सुनते ही ज़ुबान पर चढ़ जाता है। संगीतकार युग भुसाल ने आधुनिक धुनों को बॉलीवुड के त्योहारों वाले रंग में पिरोकर ऐसा संगीत रचा है, जो गाना खत्म होने के बाद भी मन में गूंजता रहता है। अजय कुमार के मज़ेदार और दिल से जुड़े बोल इस जश्न और रोमांस के मूड को खूबसूरती से पूरा करते हैं।

'किस किसको प्यार करूं 2' का पूरा एल्बम अब सभी मंचों पर उपलब्ध है और 'आजा हलचल करेंगे' अपनी सुकून देने वाली ऊर्जा और थिरकने पर मजबूर कर देने वाले अंदाज़ के लिए श्रोताओं का खूब प्यार बटोर रहा है। 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत रही है, और हर तरफ से सराहना मिल रही है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534