जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर गुरूवार की सुबह लगभग 8 बजे संदीप तिवारी 40 वर्ष पुत्र विष्णु दत्त तिवारी निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर अपनी बेटी मन्नत को जो कक्षा 2 की छात्रा है, बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर जा रहे थे। जैसे ही वह शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे कि चाइनीज मंझे की चपेट में आ गये जहां उनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई।
स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत्यु खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।बता दें कि चाइनीज मांझा बंद होने के बाद भी आज भी खुलेआम धड़ले से बिक रहा है जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। अब देखते हैं कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है? कोतवाली पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में खुलेआम बिक रहे चाइनीज़ मांझे से आये दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन इस दर्दनाक घटना ने प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में भारी आक्रोश है कि कार्रवाई के बावजूद भी यह खतरनाक मांझा बाज़ारों में धड़ल्ले से बिक रहा है। घटना की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और अभियान चलाकर चाइनीज़ मांझा की बिक्री पूरी तरह बंद कराने की मांग कर रहे हैं।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news