Jaunpur : फिटनेस सेण्टरों पर धांधली बन्द हो: दिनेश टण्डन

जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर प्रदेश के सभी मुख्यालय पर ज्ञापन देकर उपर्युक्त समस्या और परेशानी को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुये जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित एसडीएम सूर्य प्रताप को ज्ञापन देते हुए कहा कि इसे आज ही मुख्यमंत्री जी को भेजने का कष्ट करें।
वहीं इस बाबत जिलाध्यक्ष ने बताया कि वाहन के निजी फिटनेस सेंटर पर हो रही धांधली के संदर्भ में आज ज्ञापन दिया गया। हाल ही में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे द्वारा यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में 3-3 फिटनेस सेंटर खोले जायेंगे। यह पहल सराहनीय है जिससे पारदर्शिता,प्रतिस्पर्धा और सेवा में सुधार आने की संभावना है किंतु वर्तमान में अधिकांश जिले में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं। वाहन स्वामियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि एकमात्र फिटनेस सेंटर होने से वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है जो भ्रष्टाचार को कहीं ना कहीं बढ़ावा देता है।
इसी क्रम में नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से बताया कि उपयुक्त समस्या गंभीर समस्या है। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी जल्द से जल्द इस पर उचित निर्णय लेंगे, ताकि जनता में भ्रष्टाचार मुक्त समाज की रचना हो सके। प्रतिनिधिमंडल में बनवारी लाल गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, संतोष साहू, मनोज साहू, शिवम बरनवाल, विमल भोजवाल, विजय गुप्ता, रामकुमार साहू, अनिल वर्मा, संजय केडिया, मुन्ना लाल अग्रहरि, संतोष साहू आदि शामिल रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534