डा. इम्तियाज @ जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के स्वर्ण पदक विजेता विशाल प्रजापति को उनके आवास पर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने विशाल की उपलब्धि को जिले और प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया। उल्लेखनीय है कि जनपद के ग्रामसभा हमजापुर निवासी अवध नारायण प्रजापति के पौत्र एवं एड. सुधाकर प्रजापति के सुपुत्र विशाल प्रजापति ने बीते 30/31 दिसंबर 2025 को उड़ीसा ताइक्वांडो यूनियन द्वारा आयोजित 8वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपने गांव और जिले, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
विशाल जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोदकरपुर के कक्षा 8 का छात्र हैं। पढ़ाई के साथ विशाल ने ताइक्वांडो अकादमी जौनपुर, सपोर्टेड बाई ताइक्वांडो परफॉर्मेंस सेंटर (टी.पी.सी) के प्रशिक्षक अभिनव मोदनवाल, नितेश सेठ एवं रजनीश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया। सम्मान समारोह में टी.पी.सी प्रशिक्षक टीम, डॉ. पी.के. सिंह, सुनील यादव उर्फ मम्मन प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला, बसंत प्रजापति सभासद, राहुल प्रजापति, विरेन्द्र प्रजापति, विनोद प्रजापति, मनोज मिश्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट जौनपुर, आलोक शुक्ल एडवोकेट, महेन्द्र प्रजापति संस्थापक चक्रदूत प्रजापति समाज, देवेंद्र प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, प्रभाकर प्रजापति, डा. विनय प्रजापति, पवन प्रजापति, एडवोकेट अजय प्रजापति, एडवोकेट राजेश प्रजापति, सुजीत सिंह, संजय पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news