जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड जौनपुर नगर के अन्तर्गत नईगंज विद्युत उपकेन्द्र से पोषित क्षेत्रों में वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। इं. मो0 रौशन जमीर एवं इं. विनोद कुमार उप खण्ड अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय के नेतृत्व में 5 अवर अभियन्ताओं की टीम बनाकर कुल 265 घरों की चेकिंग की गयी। इस दौरान बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत 42 लोगों का पंजीकरण कराया गया। विद्युत चोरी पकड़े जाने पर 3 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी की कार्यवाही की गयी। 22 लोगों का भार वृद्धि किया गया। 10 लोगों की स्टोर रीडिंग पकड़ी गयी। 58 बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गयी। अधिशासी अभियन्ता इं. सचिन सिन्हा ने बताया कि उक्त क्षेत्र में निरन्तर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा तथा बकायेदार एवं विद्युत चोरी करने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जायेगा।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news