Jaunpur : ​विश्वविद्यालय ने एनसीसी कैडेटों को दी बड़ी सौगात

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एनसीसी कैडेटों को एक बड़ी सौगात दी है। बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं एनसीसी ग्रुप कमांडर वीके पंजियार ने संयुक्त रूप से अत्याधुनिक आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया एवं फायरिंग रेंज का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी ग्रुप कमांडर वी के पंजियार ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्मित फायरिंग रेंज पूरी तरह सुरक्षित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इससे कैडेटों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और वे अनुशासित, सक्षम एवं कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित होंगे। पूविवि में निर्मित आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया अत्याधुनिक (हाईटेक) है और यह अपने प्रकार का सबसे बड़ा प्रशिक्षण क्षेत्र है। यहाँ प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट आगामी एनसीसी कैंपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तथा भविष्य में सशस्त्र सेवाओं में जाने के लिए उन्हें मजबूत आधार प्राप्त होगा।
इसी क्रम में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। फायरिंग रेंज की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ एनसीसी से जुड़कर एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को आत्मसात करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के तत्वावधान में कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप–331 का आयोजन 15 से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा ड्रिल एवं परेड का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान ग्रुप कमांडर ने एमआई रूम, कमांडिंग ऑफिस, कार्यालय, आवासीय परिसर, भोजनालय सहित कैंप की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कैंप के दौरान कैडेटों को डिस्टेंस जजिंग, ओटी ट्रेनिंग, फायरिंग एवं मैप रीडिंग जैसी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियाँ कराई जा रही हैं जिनमें कैडेट उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। निरीक्षण के उपरांत कुलपति एवं एनसीसी ग्रुप कमांडर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 5 यूपी कंपनी, जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर एवं कीर्ति चक्र से सम्मानित पुष्विंदर सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर कुलसचिव केश लाल, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजकुमार, मेजर आर.पी. सिंह, लेफ्टिनेंट जितेश सिंह, लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ता, कैप्टन विनय सरोज, फर्स्ट ऑफिसर विनोद मिश्र, सेकंड ऑफिसर इन्द्रेश, सूबेदार मेजर केपी सिंह, बीएचम राजीव कुमार, सूबेदार बलवीर, हवलदार तरविंदर, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रुचि यादव,  विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. मनोज पाण्डेय, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव (एनसीसी) सरला देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534