जौनपुर। सहकार भारती के 48वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभागार में कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में प्रांत कारवां प्रमुख मुरली पाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, संगठन अध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू तथा महामंत्री रजनी साहू उपस्थित रहे। इसके पश्चात महामंत्री रजनी साहू एवं उपाध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा सहकार गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता के माध्यम से समाज को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प ही सहकार भारती की मूल शक्ति है। यह संगठन सामाजिक समरसता और जनकल्याण की दिशा में निरंतर प्रेरणादायी कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रांत कारवां प्रमुख मुरली पाल ने कहा कि सहकार भारती स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। जौनपुर की विभिन्न सहकारिता, सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक संस्थाओं को एक मंच पर लाना संगठन की बड़ी उपलब्धि है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य केवल आर्थिक गतिविधियां नहीं, बल्कि प्रत्येक परिवार को समृद्ध बनाकर राष्ट्र को सशक्त करना है। सहकारिता समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को मजबूती प्रदान करती है। विभाग सहसंयोजक अनिल पांडे ने सहकार भारती के उद्देश्यों, कार्यों एवं संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को भाजपा नेता पंडित रूप नारायण त्रिपाठी, नीरज सिंह, दीपक सिंह मंटो सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। सम्मान समारोह के दौरान जनपद में सहकारिता, सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 संगठनों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन महामंत्री रजनी साहू द्वारा समापन मंत्र के साथ किया गया, जबकि संचालन अर्चना सिंह एवं अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक सरदार जसविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, पीयूष जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विमल सिंह, सेवा भारती के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, भारत विकास परिषद शौर्य के अध्यक्ष संदीप पांडे मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव पत्रकार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news