Jaunpur : ​कम्बल पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा जनपद के गरीब, वंचित, बेसहारा दिव्यांग व्यक्तियों में ठंड से बचाव के दृष्टिगत लगभग 35 दिव्यांगो को कम्बल वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि ठंड के दौरान गरीब और दिव्यांगजन लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उन्हें कम्बल वितरित किये जाए। जनपद में शीतलहर के दौरान किसी भी गरीब, असहाय को समस्या का सामना न करना पड़े, इसके दृष्टिगत लगातार कम्बल भी वितरित किये जाने के साथ ही अलाव सहित अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में उपस्थित दिव्यांगजन को जागरूक करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन के मतदान के अधिकारों के प्रति तथा संवेदनशील दृष्टिकोण रखते हुए सभी प्रकार के दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रत्येक दशा में मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में ऐसे दिव्यांगजन जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है, वे प्रारूप-6 के माध्यम से अपना नाम, जन्म प्रमाण पत्र, आधार संख्या सहित अन्य कोई सरकारी दस्तावेज संलग्न करते हुए अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराए। यदि किसी को कोई भी परेशानी होती है तो जिला निर्वाचन कार्यालय या उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते हैं। निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया को मूक-बधिर दिव्यांगजनों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से भी समझाया गया। कम्बल पाकर सभी दिव्यांजनो ने प्रसन्नता व्यक्त की और दिव्यांजन हेतु शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के लिए जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार और जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534