Jaunpur : युवाओं में व्यवसाय, शिक्षा व निजी जीवन के साथ राष्ट्र के प्रति भी प्रेम भाव होना चाहिये: सुनील

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के लक्ष्मी नारायण वाटिका प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त विशाल युवा सम्मेलन एवं समरसता भोज का सफल आयोजन संयोजक संघ शताब्दी वर्ष ईशान जायसवाल राम के नेतृत्व तथा कार्यक्रम संयोजक प्रदीप यादव व अमित त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में पधारे सह प्रांत प्रचारक सुनील जी ने युवाओं को संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के विस्तृत जीवन परिचय के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अनुसरित करने हेतु युवाओं का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ईशान जायसवाल राम ने सरदार भगत सिंह एवं युवा क्रांतिकारियों के राष्ट्र हेतु उनके बलिदान को याद दिलाते हुए राष्ट्रसेवा में युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। समापन राष्ट्रगान एवं समरसता सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप यादव ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन युवाओं के कार्यक्रम के सह संयोजक धीरज पाटिल ने किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक अमरजीत, नगर प्रचारक रवि, संघचालक दिलीप, कार्यवाह हनुमान, सह संयोजक धीरज पाटिल, अमित त्रिपाठी, क्षेमेंद्र सिंह, राहुल अन्ना, शिवा, विजय, प्रिंस, अनुराग, अवनीश, पवन, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534